
Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए? इस सवाल का जवाब लाखो लोग चाहते है और यहाँ पर हम Instagram Reels से पैसे कमाने के 3 तरीको के बारे में जानकारी हासिल करने वाले है।
Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए?
हमारे इस ब्लॉग को पढ़ने वाले में ज़्यादातर लोग जो है वो Blogging या YouTube Channel के मदद से पैसे कमा रहे है। मगर अभी ऐसा भी होगा की आप लोग YouTube या Blog पर काम तो कर रहे होंगे मगर वहां से पैसे नहीं कमा पा रहे होंगे।
तो आप लोग भी बाकी लोगों की तरह ही Instagram Reels बनाकर पैसा कमा सकते है, मैं यहाँ पर आपको dubsmash Video बनाने के लिए नहीं कहूँगा। क्यूंकि इस तरह के वीडियो तो हज़ारो लोग बना रहे होंगे।
अगर आपको कम समय में इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने है तो आपको कुछ ऐसे Reels Video बनाने होंगे जो की कोई भी नहीं बना रहा है या बहुत कम लोग उस तरह के वीडियो बना रहे है।
जिस तरह से YouTube के पास उनका Monetization Partner Program है उस तरह से इंस्टाग्राम का कोई भी Monetization Partner Program तो नहीं है मगर आप भी 7-8 ऐसे तरीके है जिनका इस्तेमाल करके लाखों रूपए तक कमा सकते है।
Instagram Reels Video बनाना शुरू कैसे करे ?
अब तक आपको ये तो पता हो गया होगा की अगर आपको अपना Instagram Page को Grow करना है तो उसके लिए Reels Video जरूर Upload करना होगा।
मैं आपको कुछ Topics बता दे रहा हूँ जिन पर आप अपना Instagram Page शुरू कर सकते है और Reels Video बनाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
- Fact
- Comedy
- Dance
- Motivation
- Singing
- Beauty Tips
- Workout Tips
- Finance
- Study
- Apps Reviews or Gadget Reviews
Instagram Reels से पैसे कमाने के तरीके:-
मैंने अपने इस आर्टिकल में पूरी कोशिश की है कि आपको Instagram Reels के बारे में पूरी जानकारी दी जाए इसलिए मैंने यहाँ पर आपको Niche Choose करने से लेकर Instagram Reels Video Viral कैसे करे या Instagram Reels Videos पर Views कैसे बढ़वाए ?
इन सभी चीज़ो के बारे में पूरी जानकारी दी है उम्मीद है की आपको सब कुछ समझ आ रहा होगा। आइये अब जानते है Reels द्वारा पैसे कमाने के तरीकों के बारे में |
1 Sponsorships
Instagram से जितने भी लोग पैसे कमा रहे है उनमें से ज़्यादातर लोग Sponsorships के सहायता से ही पैसे कमा पा रहे है। जिनके भी Instagram Page पर Active Followers रहते है उनके लिए Agency कुछ Brand को लेकर आती है।
फिर आपसे उसी Brand के बारे में या किसी Product का एक Promotional Video बनाने के लिए कहा जाता है, फिर आपको उस Video को बनाने के पैसे दे दिए जाते है। आपके Instagram Page के Audience के हिसाब से ही पैसे दिए जाते है.
2 Refer and Earn
ये भी एक तरीका है Reels से पैसे कमाने के लिए अगर आपके बहुत ही कम Followers है तभी भी आप इसको इस्तेमाल करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
उसी तरह से आप भी ऐसे ही अच्छे एप्लीकेशन को खोजकर एक वीडियो बनाकर उस Application का Refer Link दे सकते हो, उसके बाद आपके Link से जो भी Application को Download करेगा फिर आपको और Application Download करने वाले को कुछ-कुछ पैसे मिल जाएंगे।
3 Affiliate Marketing
Affiliate Marketing एक ऐसा एकमात्र तरीका जिससे की आप YouTube, Blog, Instagram Reels या YouTube Shorts इनमे से किसी भी प्लेटफार्म पर काम करके अफिलीएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकते हो ।
इससे पैसे कमाने के लिए आपके पास Targeted Audience होनी चाहिए, और आप किसी भी तरह से बस आपको Products को प्रमोट करना होता है, फिर अगर Audience आपके दिए गए Link से किसी भी Product को खरीदती है तो उस Product में से कुछ Comission आपको मिल जाता है।
कुछ इस तरह से आप किसी भी एक Product को अपने Reels Video द्वारा प्रमोट करिये और उस Product का Affiliate Link अपने Bio में दे दीजिये। फिर जिसको भी वो प्रोडक्ट खरीदना हुआ आपके दिए हुए अफिलीएट Link पर क्लिक करके उसको खरीदेगा।
तो उसका कुछ Commission आपके Affiliate Program के Dashboard में जुड़ जाएगा। इसी प्रकार से आप Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते है।